14 मुखी रुद्राक्ष से रेयर बीड शुरू हो जाती हैं। इसे रुद्राक्ष में बहुत ही पावरफुल रुद्राक्ष में से एक माना जाता है। क्योंकि यह आपके अजना चक्र यानी की तीसरी आंख को खोलता है। जिससे आप में इंस्टीट्यूशन पावर, दृढ़ शक्ति और अंदेशा लगाने की शक्ति में वृद्धि होती है। इस रुद्राक्ष को भगवान हनुमान से संबंधित माना जाता है, जो कि आपको शारीरिक और बौद्धिक शक्ति, बुरी नजर से बचाब और आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की क्षमता देते हैं। आईए जानते हैं 14 मुखी रुद्राक्ष को पहनने के फायदे और उससे संबंधित सारी बातें:-
14 मुखी रुद्राक्ष से जुड़े देवता
14 मुखी रुद्राक्ष को हनुमान जी से एसोसिएट किया जाता है, जो कि हमें साहस, पराक्रम और भक्ति सिखाते हैं। 14 मुखी रुद्राक्ष को पहनने से आप में इन सभी गुणों का विकास होता है। इसे पहनने से आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आप फिजिकल और मेंटली दोनों रूप से मजबूत बनते हैं। अगर आप इन खयालों में खोए रहते हैं, कि आपको आगे क्या करना है और कोई भी एक्शन नहीं ले पाते हैं, तो आपको यह रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए।
इस रुद्राक्ष से जुड़ा ग्रह
14 मुखी रुद्राक्ष को शनि देव से संबंधित माना जाता है। शनि देव आपकी कुंडली में काफी समस्याओं का कारण होते हैं। क्योंकि वह आपको डिसिप्लिन सिखाना चाहते हैं। वो आपसे मेहनत कराते हैं, ताकि आप निखर के एक अच्छे इंसान बनें और आपके पुराने कर्मों की सजा आपको देते हैं।
इन तमाम तरह की समस्यायों से अगर आप जूझ रहे हैं, तो आप 14 मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। इस रुद्राक्ष को पहनने से आपकी कुंडली में शनि के खराब प्रभावों में कमी आती है और आप आर्थिक और मानसिक रूप से उन्नति करते हैं। ऐसे लोगों को 14 मुखी रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए, जो अभी शनि की महादशा या शनि की साडेसाती से गुजर रहे हैं।
14 मुखी रुद्राक्ष को पहनने के लाभ
सर्वप्रथम हम बात करेंगे की 14 मुखी आपके अजना चक्र यानी की आपकी तीसरी आंख को खोलता है। जिससे आप निर्णय लेने में काफी अच्छे हो जाते हैं। आप आने वली समस्यायों को भांप लेते हैं, की कौन सा निर्णय आपको गलत साबित हो सकता है। इसके अलावा 14 मुखी आपको बुरी नजर से भी बचाता है, क्योंकि यह हनुमान जी से संबंध रखता है।
अगर ग्रह की बात करें तो आपकी कुंडली में शनि और मंगल ग्रह के खराब रिजल्ट को काम करने के लिए भी यह रुद्राक्ष काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। अगर आप अपने करियर में यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, कि आपको क्या करना चाहिए या आप अपने जीवन में किसी समस्या से निजात पाना चाह रहे हैं और उसका सॉल्यूशन आपको नहीं मिल रहा है, उसमें भी यह रुद्राक्ष आपकी काफी मदद कर सकता है। 14 मुखी रुद्राक्ष शनि से संबंधित होने की वजह से आपको र्कोट और लीगल मामलों में भी काफी मदद करता है।
कौन पहन सकता है 14 मुखी रुद्राक्ष
14 मुखी रुद्राक्ष को बो लोग धारण कर सकते हैं, जो अभी शनि की साडेसाती या शनि की महादशा से गुजर रहे हैं। इसके अलावा ऐसे लोग जो डर में जी रहे हैं या अपने जीवन में बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं। वो भी इस रुद्राक्ष को पहन सकते हैं। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो बहुत बड़ा बिजनेस कर रहे हैं या किसी ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां पर बहुत ज्यादा रिस्क है या फिर आप कोई बड़े लीडर हैं, तब भी आपको इस रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए। अगर आप हनुमान जी के भक्त हैं, तो आप भी 14 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।
14 मुखी रुद्राक्ष को पहनने की विधि
सबसे पहले बात कर लेते हैं, कि 14 मुखी रुद्राक्ष को किस दिन पहनना चाहिए। इसे पहनने का शुभ दिन शनिवार और मंगलवार माना जाता है। शनिवार शनि देव से संबंधित होता है और मंगलवार हनुमान जी या फिर मंगल ग्रह से संबंधित होता है। इसलिए इन शुभ दिनों पर आप इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं।
रुद्राक्ष को धारण करने की विधि बहुत साधारण है, पहनने से 24 घंटे पहले आप इसे कच्चे गाय के दूध में या फिर पंचामृत में या फिर घी में डुबो के रख सकते हैं। 24 घंटे के बाद गंगाजल से साफ करके 108 बार “ॐ नमः” (Om Namah) या फिर “ॐ हं हनुमते नमः” (Om Ham Hanumate Namah) मंत्र का 108 बार जाप करके इसे लाल धागे या फिर गोल्ड और सिल्वर की चेन में गले में धारण कर सकते हैं।
14 मुखी रुद्राक्ष की क्या कीमत है
14 मुखी रुद्राक्ष के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। नंबर एक इंडोनेशियन:- यह रुद्राक्ष नेपाली रुद्राक्ष का अल्टरनेटिव है, जो कि आपको 3000 से लेकर 10000 की कीमत में मार्केट में मिल जाता है। वहीं अगर नेपाली रुद्राक्ष की बात करें, तो नेपाली 14 मुखी रुद्राक्ष की कीमत 30000 से शुरू होकर 45000 तक जाती है, जो कि उसके आकर पर निर्भर करता है। आप नीचे दिए गए लिंक से सर्टिफाइड 14 मुखी रुद्राक्ष खरीद सकते हैं। अगर आप इस लिंक से जाते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा।