15 Mukhi Rudraksha Rahu Se Protection

15 मुखी रुद्राक्ष बहुत ही रेयर रुद्राक्ष में से एक है, जो की भगवान शिव के ही एक रूप भगवान पशुपतिनाथ से संबंधित है। इस रुद्राक्ष को पहनने से आपके अंदर कंपैशन, प्यार और हीलिंग पावर आ जाती हैं। 15 मुखी रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति का हार्ट चक्र यानी कि अनाहत चक्र बैलेंस हो जाता है। जिससे की उसमें और ज्यादा प्यार, इमोशन आ जाते। 

15 मुखी रुद्राक्ष को समझने से पहले हमें थोड़ा सा अनाहत यानी की हार्ट चक्र के बारे में समझना चाहिए। जो की 15 मुखी रुद्राक्ष पहनने से बैलेंस होगा। अनाहत चक्र प्रत्येक व्यक्ति के छाती के बीचो-बीच होता है, जो कि दिल के बहुत करीब होता है। अगर आप अपने अनाहत चक्र को बैलेंस कर लेते हैं, तो आप में लव और कंपैशन आ जाता है। अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी इसके साथ ही आप में इमोशन को बैलेंस करने की क्षमता आ जाती है। आप दूसरों को बहुत जल्दी माफ कर देते हैं। आप में वह पावर आ जाती है, कि आप किसी के भी साथ एक अच्छा रिश्ता निभा सकते हैं। आप अंदर से शांत हो जाते हैं और यूनिवर्स से कनेक्ट हो जाते हैं। 

जिन लोगों का अनाहत चक्र बैलेंस नहीं होता है, वह बहुत ज्यादा इमोशनल पेन से गुजर रहे होते हैं, उनको बहुत ज्यादा हार्ट ब्रेक होते हैं। दूसरों से जलना, दूसरों से नफरत करना ऐसी भावनाओं का उनमें संचार होता है। अकेलापन उन्हें सताता है और वह जल्दी किसी पर भरोसा नहीं कर पाते हैं। 

इसके अलावा कुछ फिजिकल प्रॉब्लम्स भी होती हैं, जब आपका अनाहत चक्र बैलेंस नहीं होता है, ऐसे लोगों में दिल की बीमारी, अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर इत्यादि बीमारियों का होना पाया गया है। 

अब फिर से बात कर लेते हैं, हमारे 15 मुखी रुद्राक्ष के बारे में जहां से हमने अपनी बात को शुरू किया था। जैसा कि हमने देखा कि 15 मुखी रुद्राक्ष से हमारे अनाहत यानी की हार्ट चक्र को बैलेंस किया जा सकता है। और उससे होने वाली समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। आईए जानते हैं 15 मुखी रुद्राक्ष से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 

15 मुखी रुद्राक्ष से जुड़े हुए देवता 

इस रुद्राक्ष से भगवान शिव के ही एक रूप भगवान पशुपतिनाथ को जोड़ा जाता है। अतः इस रुद्राक्ष को पहनने वाले में कंपैशन, डिटैचमेंट, हीलिंग एबिलिटी और नेगेटिव एनर्जी से प्रोटेक्शन इत्यादि का संचार होता है। 

15 मुखी रुद्राक्ष से जुड़ा हुआ ग्रह 

जैसा कि हम जानते हैं, कि हर एक रुद्राक्ष से कोई ना कोई ग्रह भी संबंध रखता है। तो इसी प्रकार 15 मुखी रुद्राक्ष से भी एक ग्रह का संबंध है। जिसको हम राहु के नाम से जानते हैं। राहु ग्रह आपकी ओवर थिंकिंग, आपके एडिक्शन और आपकी कंफ्यूजन की वजह होता है। अतः अगर आप 15 मुखी रुद्राक्ष पहनते हैं, तो आपको इन्हीं परेशानियों से निजात मिलेगी।

15 मुखी रुद्राक्ष पहनने से मिलने वाले फायदे 

ऐसा कहा जाता है, कि 15 मुखी रुद्राक्ष पहनने से आप में आध्यात्मिकता का संचार होता है। आपकी कुंडली में एनर्जी जागृत हो जाती है। आप बहुत ज्यादा डीप मेडिटेशन भी कर सकते हैं। और यह रुद्राक्ष आपको डिवाइन एनर्जी के साथ जोड़ता है ।

अगर मानसिक रूप के फायदे की बात करें, तो आप बहुत ज्यादा इमोशनल स्टेबल हो जाते हैं, आप के अन्दर से स्ट्रेस, एंजायटी और डिप्रेशन जैसी बीमारियां निकलने लगती हैं। आपके इमोशन बैलेंस हो जाते हैं। आप एक अच्छी रिलेशनशिप किसी के साथ भी बना सकते हैं। यह रुद्राक्ष आपको पुराने ट्रॉमा और पेनफुल मेमोरी से भी निकलने में काफी मदद करता है। 

अगर मट्रिलियस्टिक फायदे की बात करें, तो यह बेल्थ, प्रोस्पेरिटी और लग्जरी को अट्रैक्ट करता है। 15 मुखी रुद्राक्ष बिजनेस पर्सन, लीडर्स और हीलर्स के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी में भी काफी मदद करता है। 

हेल्थ बेनिफिट में यह आपकी स्किन डिजीज, एलर्जी और ब्लड सरकुलेशन प्रॉब्लम में काफी मदद करता है। अगर आपको हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है, ब्लड प्रेशर से जुड़ी हुई समस्या है या एंजायटी होती है उसमें भी आपकी काफी मदद कर सकता है। कुछ लोगों में स्ट्रेस की वजह से नींद ना आने की समस्या होती है, उसमें भी 15 मुखी रुद्राक्ष काफी लाभदायक है।

15 मुखी रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए

वैसे तो इसे कोई भी इंसान पहन सकता है। लेकिन जो लोग राहु के मेल्फिक इफेक्ट से गुजर रहे हैं, उनकी कुंडली में राहु अच्छा नहीं है या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो बिजनेसमैन है, लीडर है, डिसीजन मेकर है या फिर जो हीलर है, थैरेपिस्ट हैं, स्पिरिचुअल सीकर है या मेडिटेटर हैं, ऐसे लोग इसे पहन सकते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस से गुजर रहे हैं, डिप्रेशन से गुजर रहे हैं या आपका भी हार्ट ब्रेक हुआ है, तब भी आप इस रुद्राक्ष से काफी राहत पा सकते हैं। 

15 मुखी रुद्राक्ष को धारण कैसे करें 

15 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का प्रोसेस भी बहुत सिंपल है। आप इसको एक दिन के लिए गाय के दूध में रख सकते हैं और इसे गंगाजल से साफ कर सकते हैं। उसके बाद सोमवार के दिन आप इसे इन मंत्रों में से किसी एक मंत्र का 108 बार जाप करके पहन सकते हैं। जिनमें

“ओम नमः शिवाय”
“ओम श्री नमः”
“ओम पशुपति नमः” इत्यादि का जप कर सकते हैं।

15 मुखी रुद्राक्ष को आप पेंडेंट में धागे में डालकर पहन सकते हैं। या फिर इसे हाथ में ब्रेसलेट की तरह भी धारण किया जा सकता है।

अगर 15 मुखी रुद्राक्ष के एस्ट्रोलॉजिकल बेनिफिट देखें तो यह, आपके राहु की महादशा चल रही है या राहु का कोई दोष लगा हुआ है इत्यादि में काफी हेल्प करता है। आपको क्लेरिटी देता है, आप अच्छे निर्णय ले पाते हैं और आप में अगर किसी चीज को लेकर के एडिक्शन है तो उसको भी यह काम कर देता या खत्म कर देता है। 

15 मुखी रुद्राक्ष की कीमत

मार्केट में 15 मुखी रुद्राक्ष की अलग-अलग कीमत आपको देखने को मिलेंगी। क्योंकि यह रुद्राक्ष बहुत ही रेयर होता है। अलग-अलग कंपनी इसे अलग-अलग प्राइस पर बेचती हैं। अगर हम एक आइडिया लें तो 15 मुखी रुद्राक्ष आपको 30000 से लेकर के 50000 तक की रेंज में देखने को मिल जाते हैं। जो कि इसके साइज के अकॉर्डिंग बेचे जाते हैं। अगर आपको 15 मुखी ऑथेंटिक नेपाली रुद्राक्ष चाहिए, तो आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भी कनेक्ट कर सकते हैं। हम आपको 15 मुखी रुद्राक्ष उचित रेट पर उपलब्ध करा देंगे। Whatsapp no. 8954915972

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *