
16 मुखी रुद्राक्ष को जय रुद्राक्ष या महाकाल रुद्राक्ष भी कहा जाता है। क्योंकि यह रुद्राक्ष भगवान महाकाल से जुड़ा होता है, जो कि भगवान शिव के ही एक रूप हैं। इस रुद्राक्ष को पहनने वाले में साहस आता है, उसकी हेल्थ अच्छी रहती है और वह नेगेटिव एनर्जी से बचा रहता है। 16 मुखी रुद्राक्ष आपको एक्सीडेंट, समय से पहले मृत्यु और काली शक्तियों से बचता है। यह रुद्राक्ष बहुत ही पावरफुल रुद्राक्ष है। इसे पहनने से आपके अंदर के सभी तरह के डर निकल जाते हैं।
इस रुद्राक्ष को भगवान महाकाल से जोड़ा जाता है, जो कि भगवान शिव के ही एक रूप हैं। इसके अलावा इसको यमदेव और भैरव से भी जोड़ा जाता है। भगवान महाकाल समय और मृत्यु के विनाशक हैं। इसलिए इस रुद्राक्ष को पहनने वाले लोग आकस्मिक मृत्यु से बच सकते हैं। क्योंकि यह रुद्राक्ष यम को भी रिप्रेजेंट करता है, इसलिए यह आपको एक्सीडेंट और नेगेटिव एनर्जी से दूर रखता है।
इस रुद्राक्ष को राहु और चंद्रमा से संबंधित माना जाता है। जिससे हम यह कह सकते हैं, कि यह दो तरह की पर्सनैलिटी रखता है। इस रुद्राक्ष को पहनने से राहु के खराब इफेक्ट कम होते हैं। अगर आपकी कुंडली में राहु बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है, तो 16 मुखी रुद्राक्ष आपको उससे निजात दिला सकता है। इसके साथ ही यह डर, इंस्टेबिलिटी और इल्यूजन से बाहर आने के लिए भी आपकी मदद कर सकता है। या फिर आपको बहुत ज्यादा मूड स्विंग्स होते हैं, इमोशनली आप बहुत ज्यादा लो फील करते हैं, तब भी 16 मुखी रुद्राक्ष आपकी काफी मदद कर सकता है।
इस रुद्राक्ष को अजय रुद्राक्ष बोला जाता है, जो की मृत्यु, भय और नेगेटिव एनर्जी पर जीत दिलाता है। अगर बॉडी में चक्रा की बात करें, तो यह अजना चक्र यानी की थर्ड आई और अनाहत चक्र यानी कि हार्ट चक्र को बैलेंस करता है। इसे धारण करने से जातक में बिलपावर, कॉन्फिडेंस का विकास होता है, और मन शांत रहता है।
सर्वप्रथम 16 मुखी रुद्राक्ष उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है, जिन लोगों पर काला जादू, टोना टोटका या फिर किसी तरह की बुरी एनर्जी जल्दी हावी हो जाती हैं, यह रुद्राक्ष उनको ऐसी चीजों से बचाएगा। साथ ही यह उन लोगों के लिए भी काफी अच्छा है, जिनमें लो कॉन्फिडेंस, बहुत जल्दी डर जाना या मन में बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन रहना इत्यादि समस्याऐं हैं।
इसे पहनने से आप में कॉन्फिडेंस आता है, आपकी लीडरशिप क्वालिटी बढ़ जाती हैं, आप अच्छे डिसीजन ले पाते हैं। अगर आप पर किसी तरह का कोर्ट केस चल रहा है, कोई डिस्प्यूट है, कोई कंपटीशन है, तब भी 16 मुखी रुद्राक्ष आपको काफी लाभ दे सकता है। यह आपको चोरी, एक्सीडेंट या कोई भी अचानक होने वाली हानि से बचाता है। 16 मुखी रुद्राक्ष उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां उनको जान का खतरा रहता है। अगर हेल्थ बेनिफिट की बात करें तो, यह आपकी किडनी, दिल और यूरिनरी से जुड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व करता है।
सर्वप्रथम इसे वह लोग पहन सकते हैं, जो किसी ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां पर उनकी जान को खतरा रहता है। जैसे कि आर्म्ड फोर्स, पुलिस, बिजनेस या कंपटीशन। इसे वह लोग भी धारण कर सकते हैं, जो किसी कोर्ट केस में फंसे हुए हैं, किसी तरह के डिस्प्यूट में फंसे हुए हैं, या जिनके बहुत सारे दुश्मन है। अगर आप डर, इनसिक्योरिटी और काला जादू से परेशान हैं, तब भी आप इस रुद्राक्ष को पहन कर अपने इमोशंस को बैलेंस कर सकते हैं। अगर आपकी कुडंली में राहु और चंद्रमा की दशा चल रही है और आपके कुडंली में राहु और चन्द्रमा अच्छी स्तिथि में नहीं हैं, तब भी है रुद्राक्ष आपको काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
ओम नमः शिवाय “Om Namah Shivaya”
ओम ह्रीं हूं नमः “Om Hreem Hoom Namah”
ओम होम झूम स: “Om Haum Joom Sah”
इस रुद्राक्ष की कीमत अलग-अलग कंपनियों के अकॉर्डिंग अलग-अलग दिख जाएगी। मार्केट में यह रुद्राक्ष आपको एक लाख से लेकर 2 लाख के बीच में देखने को मिलता है। जिसमें नेपाली और इंडोनेशियन का भी अंतर होता है। इंडोनेशियन 16 मुखी रुद्राक्ष की कीमत मार्केट में 5000 से स्टार्ट हो जाती हैं। अगर आपको एक ऑथेंटिक नेपाली या इंडोनेशियन 16 मुखी रुद्राक्ष चाहिए तो आप हमें नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। हम आपको किफायती दाम में एक अच्छा नेपाली या इंडोनेशियन 16 मुखी रुद्राक्ष प्रोवाइड कर सकते हैं। 8954915972 Whatsapp no.