
1-14 मुखी रुद्राक्ष सिद्ध माला बहुत ही पावरफुल मानी जाती है। यह आपके जीवन के हर एस्पेक्ट को बैलेंस करने के लिए पहनी जाती है। इसीलिए इसे सर्व सिद्धि रूद्राक्ष माला भी कहते हैं। इस सिद्ध माला में एक मुखी से लेकर 14 मुखी तक के रुद्राक्ष शामिल होते हैं। इसके अलावा इसमें दो रेयर रुद्राक्ष भी पाए जाते हैं। इसीलिए इस माला को सर्व सिद्धि माला कहते हैं, क्योंकि यह आपके जीवन के सभी एस्पेक्ट मैं काम आती है। जैसे कि आध्यात्मिक ग्रोथ, मैटेरियलिस्टिक सक्सेस, आपका स्वास्थ्य और रिलेशनशिप इन सब के साथ-साथ यह आपको प्रोटेक्ट करती है नेगेटिव एनर्जी से।
सिद्धमाला का अध्यात्म में काफी महत्व है। इस माला में कॉस्मिक एनर्जी पाई जाती है, जिसमें भगवान शिव जी, विष्णु जी, ब्रह्मा जी, दुर्गा माता, हनुमान जी और सभी प्लेनेट का समावेश होता है। इसलिए यह आपकी कुंडली के लिए पूर्ण रूप से लाभदायक हो जाती है। क्योंकि यह कुंडली के सभी प्लेनेट को बैलेंस करने के लिए पहनी जाती है।
सिद्ध माला बहुत ही पावरफुल माला मानी जाती है। इसमें जीवन के दोनों एस्पेक्ट भक्ति और मुक्ति को फुलफिल करने की क्षमता होती है। अगर आप इस माला को धारण करते हैं, तो आप काला जादू, नेगेटिव एनर्जी, एक्सीडेंट और ग्रह दोष इत्यादि से प्रोटेक्ट रहते हैं। यह आपके आध्यात्मिक औरा को बढ़ाती है। और इसको धारण करने वाला व्यक्ति डिवाइन पावर के साथ कनेक्ट हो जाता है।
एक मुखी रुद्राक्ष भगवान शिव को समर्पित है, यह उनसे संबंधित माना जाता है। यह आपको आजादी, आध्यात्मिक ज्ञान और मैटेरियलिस्टिक चीजों से डिटेच करता है। इसको धारण करने वाले के पुराने जीवन के कर्मा भी सुधर जाते हैं और वह आध्यात्मिकता की ओर आगे बढ़ता है।
दो मुखी रुद्राक्ष अर्धनारीश्वर यानी कि भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। यह आपके रिलेशनशिप के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह आप में यूनिटी की भावना और इमोशनल स्टेबिलिटी लेकर आता है। आपके संबंध अच्छे होते हैं और आप इमोशनली स्टेबल हो जाते हैं।
यह रुद्राक्ष अग्नि देव को समर्पित है, जो की फायर एलिमेंट में भी आता है। यह रुद्राक्ष भी आपके पास्ट कर्मा को सही करता है। आपके अंदर कोई गिल्ट है उसको दूर करता है और आप में सेल्फ कॉन्फिडेंट लाता है।
चार मुखी रुद्राक्ष को भगवान ब्रह्मा से जोड़ा जाता है, जो कि आपकी बुद्धि, क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह रुद्राक्ष अगर कोई विद्यार्थी, अध्यापक या ऐसे व्यक्ति जो कि कुछ नई चीज़ सीखने के लिए आतुर है पहनते हैं, तो काफी लाभदायक होता है।
पांच मुखी रुद्राक्ष को कालगनी रुद्र से संबंधित माना जाता है, जो कि भगवान शिव का ही एक रूप हैं। यह आपके स्वास्थ्य, आपके आध्यात्मिक ग्रोथ और आपके मेंटल पीस के लिए बहुत अच्छा होता है। यह आपके अंदर के दर्द को खत्म करने के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। पांच मुखी रुद्राक्ष बहुत ही कॉमन रुद्राक्ष होता है, यह बच्चों से लेकर के वृद्द के लिए भी रिकमेंड किया जाता है। इसे कोई भी बिना कुंडली दिखाये भी पहन सकता है।
6 मुखी रुद्राक्ष को भगवान कार्तिकेय से जोड़ा जाता है। यह आपकी बिल पावर के लिए बहुत अच्छा होता है। आपका अगर फोकस नहीं हो पा रहा है या आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है तब भी आपको यह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। यह आपके गुस्से को काबू करने के लिए भी काफी अच्छा रुद्राक्ष माना जाता है। यह रुद्राक्ष भी बच्चों के लिए काफी रिकमेंड किया जाता है, और विद्या वृद्धि माला में भी इसी रुद्राक्ष का उपयोग किया जाता है।
सात मुखी रुद्राक्ष का संबंध माता महालक्ष्मी से है, जो कि धन की देवी हैं। अगर आप इस रुद्राक्ष को धारण करते हैं, तो आप वेल्थ को अट्रैक्ट करते हैं। आपके जीवन में प्रोस्पेरिटी आती है, अवेयरनेस आती है। अगर आप फाइनेंशियल स्ट्रगल कर रहे हैं, तो यह रुद्राक्ष आपके लिए काफी लाभदायक हो जाता है। फिर चाहे आप एक बिजनेस चला रहे हों या एक जॉब में हों, दोनों ही केस में आप इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। जिससे कि आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलती है।
यह रुद्राक्ष भगवान गणेश को समर्पित है। अगर आपके जीवन में काफी ऑवस्टिकल आ रहे हैं, तो आपको यह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। यह रुद्राक्ष बुद्धि के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप सही निर्णय नहीं ले पाते हैं, तब भी आप आठ मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।
9 मुखी रुद्राक्ष को माता दुर्गा से जोड़ा जाता है, जो कि आपकी शत्रुओं के लिए, एक्सीडेंट के लिए और नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए काफी अच्छा रुद्राक्ष है। यह आप में एनर्जी लाता है, साहस लाता है और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होती है।
10 मुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है, जो की काला जादू, इविल आई और अगर कोई प्लेनेट आपकी कुंडली में खराब इफेक्ट दे रहा है, तो उससे बचने के लिए धारण किया जाता है। यह आपको डिवाइन ब्लेसिंग देता है और आपकी पूरी कुंडली को बैलेंस करता है।
11 मुखी रुद्राक्ष को भगवान हनुमान से जोड़ा जाता है, जो आपको स्ट्रैंथ देते हैं, साहस देते हैं और अगर आप किसी लीगल मैटर में फंसे हुए हैं, तो उस से बाहर लाने में मदद करते हैं। 11 मुखी रुद्राक्ष पहनने से आपमें योगिक पावर आ जाती है। आप सेल्फ कंट्रोल कर पाते हैं, अपनी इंद्रियों पर काबू पर कर पाते हैं।
12 मुखी रुद्राक्ष का संबंध भगवान सूर्य से है, जोकि आपको लीडरशिप क्वालिटी देते हैं, कॉन्फिडेंस देते हैं। अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो उसे बीमारी से निजात दिलाते हैं। खासकर के दिल और आंखों से जुड़ी बीमारियों में। तो अगर आप इन परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो आप 12 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं, आपको काफी लाभ होगा।
13 मुखी रुद्राक्ष दो देवताओं को समर्पित है, भगवान कामदेव और भगवान इंद्र। यह रुद्राक्ष पहनने से आपके जीवन में प्यार, वेल्थ, लग्जरी और मैटेरियलिस्टिक चीजों का सुख आता है। आप बिजनेस में और पब्लिक डीलिंग में बेहतर कार्य कर पाते हैं।
यह रुद्राक्ष सिद्ध माला का सबसे पावरफुल रुद्राक्ष है और यह एक रेयर रुद्राक्ष की कैटेगरी में भी आता है। 14 मुखी रुद्राक्ष को भगवान हनुमान और भगवान शिव की तीसरी आंख से जोड़ा जाता है। यह आपके जीवन की सारी इनसिक्योरिटी और सारे दर्द को दूर करता है। यह आप में निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है। आपको प्रोटेक्ट करता है, एक्सीडेंट से और नेगेटिव चीजों से। या फिर हम कह सकते हैं, कि 14 मुखी रुद्राक्ष आपको आपके जीवन के हर तरह के दुख से उभरता है।
जैसे कि हमने देखा कि एक से 14 मुखी रुद्राक्ष सिद्ध माला में एक मुखी से लेकर के 14 मुखी तक के रुद्राक्ष होते हैं और सभी के अलग-अलग इफेक्ट आपको देखने को मिलते हैं। इसमें कुछ फायदे हैं, जो कि आपको इस माला को पहनने से मिलते हैं। आपकी कुंडली में अगर कुछ प्लेनेट खराब इफेक्ट दे रहे हैं, तो सबसे पहले उन प्लैनेट्स के इफेक्ट सही होने लगते हैं। या कहें की उनके नेगेटिव इफेक्ट कम हो जाते हैं।
दूसरा इस माला को पहनने से आपमें आध्यात्मिक रुचि बढ़ती है। आप मटेरियल चीजों को छोड़कर के अध्यात्म की ओर जाने लगते हैं। जिससे कि आपके जीवन में शांति आती है, और आप भगवान से और ज्यादा कनेक्ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ आपमें आध्यात्मिक ग्रोथ ही मिलेगी। इसको पहनने से आपको मैटेरियलिस्टिक सक्सेस भी मिलती है, क्योंकि कुछ रुद्राक्ष में वेल्थ को अट्रैक्ट करने के लिए और करियर में ग्रोथ देने के लिए भी शामिल हैं।
वहीं हम देखें इस माल को पहनने से आपके ऊपर एक शील्ड बन जाती है। जिससे कि आप पर नेगेटिव एनर्जी का असर नहीं होता है। आप प्रोटेक्ट महसूस करते हैं और आपका स्वास्थ्य और इम्यूनिटी अच्छी होती है। आप कम स्ट्रेस लेते हैं, आपका मन शांत रहता है और आप अपना जीवन सुख में जीना शुरु कर देते हैं।
ऐसे लोग जो मोक्ष की तलाश में हैं या भगवान से कनेक्शन बनाने के पथ पर चल रहे हैं, उन्हें इस माला को जरूर धारण करना चाहिए। आपने कुछ साधु संतों को इस माला को पहने हुए देखा होगा। इसको पहनने का उनका यही मकसद है, ताकि वह अपने पथ पर आगे बढ़ सकें और भगवान से अच्छे से कनेक्ट कर सकें।
साधु संतों के अलावा इस माला को बिजनेस करने वाले लोग, लीडर्स या फिर ऐसे व्यक्ति जो अपने जीवन में बहुत ज्यादा वेल्थ को लाना चाह रहे हैं, वह भी पहन सकते हैं। क्योंकि इसमें बहुत सारे रुद्राक्ष ऐसे हैं, जो की मनी को अट्रैक्ट करते हैं, पैसे को अट्रैक्ट करते हैं। आपके जीवन में वेल्थ, रिलेशनशिप को अट्रैक्ट करते हैं।
पैसे के अलावा रुद्राक्ष माला रिलेशनशिप प्रॉब्लम और क्रॉनिक हेल्थ डिजीज से सफर कर रहे लोगों के लिए भी काफी लाभदायक होती है। क्योंकि इसमें गौरीशंकर रुद्राक्ष भी पाया जाता है, जो की रिलेशनशिप के लिए बहुत अच्छा रुद्राक्ष माना जाता है। और गणेश रुद्राक्ष आपकी मानसिक शांति के लिए, आपकी निर्णय लेने की क्षमता के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
जैसे हम बाकी के रुद्राक्ष को प्रक्रिया करके पहनते हैं, वैसे ही हम 1 से 14 मुखी की रुद्राक्ष माला को भी एक प्रक्रिया पूरी करके पहनते हैं। जिसमें आपको सबसे पहले इसे, पंचामृत या गाय के कच्चे दूध में 24 घंटे के लिए डिप करके रखना होता है। उसके बाद इसको पहनने का शुभ दिन शुक्ल पक्ष का कोई भी सोमवार या महाशिवरात्रि का दिन हो सकता है। पहनने से पहले आप इसे गंगाजल से साफ करें और 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए इसका चंदन से तिलक करके इस पर चावल छिड़कें। जैसे ही आपका 108 मंत्र का जप पूरा हो जाए, उसके बाद आप इसे गले में धारण कर सकते हैं। जो लोग सिद्ध माला को गले में नहीं पहनना चाहते हैं वह उसे पूजा घर में रखकर इसकी पूजा भी कर सकते हैं। सिर्फ घर में रखने से भी इस माला की वजह से आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं।
1-14 मुखी रुद्राक्ष माला की कीमत मार्केट में अगल- अलग देखने को मिलती है। सिद्ध माला में दो ऑरिजन की माला आती हैं। इंडोशियन और नेपाली। इंडोनेशियन माला आपको 10 हजार से 25 हजार की किमत तक देखने को मिल जाती है। नेपाली सिद्ध माला आपको 80 हजार से 2 लाख तक की कीमत में देखने को मिल जाती है। अगर आपको भी एक ऑथेन्टिक 1-14 मुखी रुद्राक्ष की सिद्ध माला लेनी है, तो आप हमें 8954915972 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।