पांच मुखी रुद्राक्ष और उसके पहनने के लाभ

पांच मुखी रुद्राक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण रुद्राक्षों में से एक है और बहुत ही इस्तेमाल करने वाले रुद्राक्ष में से भी एक है। इसे कोई भी पहन सकता है। इसे पहनने से स्पिरिचुअल ग्रोथ, मेंटल पीस, और अच्छी हेल्थ प्राप्त होती है। आप किसी भी उम्र में इसको धारण कर सकते हैं।

5 मुखी रुद्राक्ष का तात्पर्य

मुख शब्द का मतलब चेहरे से होता है। यानी की पांच मुखी रुद्राक्ष का मतलब पांच प्राकृतिक लाइन हैं, जो की रुद्राक्ष पर आपको देखने को मिलेगीं। इन्हें कोई इंसान नहीं बना रहा है। यह प्रकृति के द्वारा बनाई गई लाइन होती हैं। पांच मुखी रुद्राक्ष पांच तत्वों को प्रदर्शित करता है, जो की प्रकृति में पाए जाते हैं। पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और स्थान जो कि हमारे शरीर में भी पाए जाते हैं। पांच मुखी रुद्राक्ष पहनकर इन्हीं पांच तत्वों को बैलेंस किया जाता है, ताकि हम स्वस्थ रहें और हमारा पूरा ध्यान केंद्रित रहे।

पांच मुखी रुद्राक्ष से जुड़ा ग्रह कौन सा है।

पांच मुखी रुद्राक्ष से संबंधित ग्रह जुपीटर यानी कि गुरु या बृहस्पति ग्रह होता है। बृहस्पति ग्रह बुद्धि, ज्ञान, अध्यात्म इत्यादि से जुड़ा होता है। अगर किसी की कुंडली में जुपिटर यानी की बृहस्पति ग्रह कमजोर है, तो वह पांच मुखी रुद्राक्ष पहनकर उस ग्रह को मजबूत कर सकता है। यह उस व्यक्ति की जिंदगी में अच्छे निर्णय लेने के लिए मददगार साबित होगा। उसको मानसिक शांति प्रदान करेगा और उसे समझने और समझाने की कला में माहिर करेगा।

5 मुखी रुद्राक्ष से जुड़े देवता

पांच मुखी रुद्राक्ष से संबंधित देवता कालागनी रूद्र कहे जाते हैं, जो की भगवान शिव का ही एक रूप हैं। कालाअग्नि रूद्र को नेगेटिविटी दूर करने के लिए अच्छा माना जाता है। कालाअग्नि रूद्र आपको सत्य के मार्ग पर चलने की रहा दिखाते हैं। अगर आप भगवान शिव के इस रूप की आराधना करते हैं, तो आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और आप खुद पर कंट्रोल कर पाते हैं।

पांच मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या लाभ होता है?

ऐसे तो पांच मुखी रुद्राक्ष पहनने के बहुत सारे फायदे होते हैं। यहां हम कुछ फायदों के बारे में बात कर सकते हैं।

सर्वप्रथम पांच मुखी पहनने से आपके ध्यान में वृद्धि होगी। मतलब आप किसी भी काम को करने में ध्यान लगा पाएंगे। अगर आपके साथ ऐसा होता है, कि आप पढ़ाई कर रहे हैं या फिर कोई काम कर रहे हैं और उस पर आप पूरी तरह से ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं, तो यह रुद्राक्ष आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। खास करके उन विद्यार्थियों के लिए जो की किसी बड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो कुछ ऐसा कार्य कर रहा है, जिसमें काफी ज्ञान की आवश्यकता होती है या बहुत ज्यादा अच्छी याददाश्त की जरूरत होती है। वह लोग इस रुद्राक्ष को पहन सकते हैं।

इसको पहनने का दूसरा लाभ यह है कि यह आपको आंतरिक शांति प्रदान करता है। आपका दिमाग शांत होता है। आप कम स्ट्रेस लेते हैं और आपको अपने करियर में होने वाली एंजायटी और डिप्रेशन से राहत मिलती है। यह आपके मानसिक उथल-पुथल को भी कम करता है।

आध्यात्मिक्ता में बढ़ावा:- इस रुद्राक्ष को पहनकर आप अध्यात्म के मार्ग पर भी बढ़ सकते हैं। अगर आप मेडिटेशन या किसी भी तरह का पूजा पाठ करते हैं, तो आप इस रुद्राक्ष को पहनकर वह कर सकते हैं। इससे आपका उसमें और अधिक मन लगने लगेगा।

यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा रुद्राक्ष माना जाता है। ये आपके ब्लड प्रेशर को भी सही रखने में मदद करता है। आपको अगर दिल से जुड़ी कोई समस्या है ये उसमें भी काफी मददगार साबित होगा। अगर आपको सांस से जुड़ी कोई समस्या है तो यह उससे भी आपको निजात दिला सकता है। यह आपके शरीर में विशुद्ध चक्र को बैलेंस करता है। जिससे आप अच्छे से अपनी बात को रखने में सक्षम हो सकते हैं और आप में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।

पांच मुखी रुद्राक्ष को कौन धारण कर सकता है?

यूं तो पांच मुखी रुद्राक्ष कोई भी पहन सकता है। लेकिन खास करके यह विद्यार्थी, अध्यापक, आध्यात्मिक गुरुओं के साथ-साथ वह लोग भी धारण कर सकते हैं, जिनकी कुंडली में जुपिटर यानी कि गुरु कमजोर हैं। या फिर ऐसा कोई व्यक्ति जो अपने जीवन में शांति, ज्ञान और अच्छे स्वास्थ्य की तलाश कर रहा है। इसे कोई भी पुरुष या स्त्री धारण कर सकता है, फिर चाहें वह किसी भी उम्र का हो।

पांच मुखी रुद्राक्ष को कैसे पहने?

पांच मुखी रुद्राक्ष को आप एक माला के रूप में या एक ब्रेसलेट के रूप में पहन सकते हैं। इसे पहनने का सही दिन सोमवार या बृहस्पतिवार का होता है। इस दिन आप ओम ह्रीं नमः या ओम नमः शिवाय का 108 बार जाप करके इसे धारण कर सकते हैं। रुद्राक्ष को हमेशा साफ रखना चाहिये।

5 मुखी रुद्राक्ष किन राशियों के लिए पहनना चाहिए?

5 मुखी रुद्राक्ष (पंचमुखी रुद्राक्ष) को लगभग सभी राशियों के लोग पहन सकते हैं, क्योंकि यह सबसे सामान्य और बहुपरिचित रुद्राक्ष होता है। फिर भी ज्योतिष के अनुसार, यह विशेष रूप से निम्नलिखित राशियों के लिए अधिक लाभकारी माना जाता है:

🌟 किन राशियों के लिए उपयुक्त:

  1. मेष (Aries)
  2. वृषभ (Taurus)
  3. मिथुन (Gemini)
  4. कन्या (Virgo)
  5. धनु (Sagittarius)
  6. मकर (Capricorn)
  7. कुंभ (Aquarius)

लेकिन सच यह है कि 5 मुखी रुद्राक्ष को “सर्वसुलभ और सर्वहितकारी” माना जाता है — यह लगभग सभी लोगों के लिए सुरक्षित और लाभकारी है, चाहे उनकी राशि कुछ भी हो।

पंचमुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है?

अलग-अलग कंपनियां पांच मुखी रुद्राक्ष को अलग-अलग प्राइस पर बेचती हैं। अगर आप इसे हरिद्वार में लेने जाते हैं, तो यह आपको 50 और ₹100 में भी मिल जाता है। लेकिन एक असली नेपाली रुद्राक्ष 500 से लेकर ₹1000 तक की रेंज में बिकता है। आप चाहे तो हमारी वेबसाइट से भी पांच मुखी रुद्राक्ष उचित कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *