Dhanyog Bracelet को पहनने के फायदे

हिंदू शास्त्रों में धन योग का मतलब वेल्थ, प्रोस्पेरिटी, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और सपोर्ट से जुड़े क्रिस्टल के कांबिनेशन से है। धन योग ब्रेसलेट में क्रिस्टल को बहुत ही सोच समझ के डिजाइन किया जाता है और इसमें उन क्रिस्टल को जोड़ा जाता है, जो आपकी ग्रोथ के लिए प्रोस्पेरिटि, मनी अट्रैक्शन और डिसीजन मेकिंग के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। यह कोई फैशन एसेसरीज की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यह आपकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए पहने जाने वाला ब्रेसलेट है। 

धनयोग ब्रेसलेट क्या है 

धन योग ब्रेसलेट में बहुत सारे क्रिस्टल का कॉन्बिनेशन होता है। ऐसे क्रिस्टल जो आपके वेल्थ को इनफ्लुएंस करते हैं। लक, कॉन्फिडेंस और फाइनेंशियल प्रोटेक्शन को बनाए रखते हैं। इन स्टोन की मदद से आपके जीवन में पैसा आता है, फाइनेंशियल ब्लॉकेज इससे दूर होते हैं। आपका कॉन्फीडेंस इंप्रूव होता है। आप अच्छे डिसीजन ले पाते हैं और यह आपको नेगेटिव एनर्जी से भी दूर रखता है। 

धनयोग ब्रेसलेट में इस्तेमाल होने वाले क्रिस्टल और उनके बेनिफिट 

Citrine स्टोन वेल्थ ओर एवन्डेंस से जुड़ा स्टोन 

इस स्टोन को मर्चेंट का स्टोन भी कहा जाता है, क्योंकि यह मनी, सक्सेस और प्रोस्पेरिटी में काफी मदद करता है। अगर आपका बिजनेस है या आप करियर में एनहैंसमेंट चाहते हैं, तो यह क्रिस्टल काफी हेल्पफुल साबित होता है। यह आपके मइंडसेट को पॉजिटिव करता है। ताकि आपका माइंडसेट ज्यादा वेल्थ कमाने के लिए तैयार हो सके। 

Tiger Eye स्टोन कॉन्फिडेंस और राइट डिसीजन से जुड़ा हुआ क्रिस्टल 

टाइगर आई आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ता है, और आप में साहस लाता है। आप अपने फाइनेंशियल डिसीजन बहुत जल्दी और साहस के साथ ले पाते हैं। आपके मन में अगर ऐसा कोई डर है, कि मैं पैसा डुबो ना दूं, तो उसे दूर करने के लिए भी यह क्रिस्टल काफी हेल्प करता है। आप में लीडरशिप और पर्सनल पावर की भावना जागृत होती है। 

ग्रीन अवेंचूरियन लक और न्यू ऑपच्यरुनिटी को लाने वाला क्रिस्टल 

ग्रीन अवेंचूरियन को अपॉर्चुनिटी का स्टोन कहा जाता है। यह आपके बिजनेस और जॉब में लक एनहांस करता है। अगर आप पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो उसमें भी आपको फायदा दिलाता है। यह आपकी ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा क्रिस्टल साबित हो सकता है। इसे पहनने से आप नए इनकम सोर्स को भी अट्रैक्ट करते हैं। 

Pyrite फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और फाइनेंशियल प्रोटेक्शन वाला क्रिस्टल 

पायरेट बहुत ही पावरफुल वेल्थ स्टोन कहा जाता है। यह एक तरह से आपके फाइनेंशियल लॉस की शील्ड की तरह काम करता है, ताकि कोई भी नेगेटिव एनर्जी आपके फाइनेंस को हानि न पहुंचा सके। यह आपका फॉकस बढ़ाता है, और आपको बहुत ज्यादा डिसिप्लिन बनता है। लंबे समय की ग्रोथ के लिए यह बहुत अच्छा क्रिस्टल साबित हो सकता है। 

धनयोग ब्रेसलेट को पहनने के फायदे 

Attract wealth and opportunity 

इस ब्रेसलेट को पहनने से आपके फाइनेंशियल डिसीजन काफी इंप्रूव होते हैं। आप नई-नई अपॉर्चुनिटी अपनी लाइफ में लाते हैं। जिनसे आप और ज्यादा पैसा कमाने के लिए तैयार होते हैं। यह आपके मेंटल ब्लॉकेज को खोलता है, और पैसे को लेकर के जो डर आपके मन में है वह दूर होता है। आपका साहस बढ़ता है, ताकि आप बिजनेस में या करियर में अच्छे डिसीजन ले पाएं। बड़े डिसीजन ले पाए। यह आपको नेगेटिव एनर्जी से भी बचाता है, ताकि कोई भी नजर आपके पैसे को ना लगे और आपके जीवन में कंसिस्टेंट ग्रोथ आती रहे। 

धनयोग ब्रेसलेट को कैसे पहने 

अगर आप इसे अपने लेफ्ट हाथ में पहनते हैं, तो यह आपके फाइनेंस और पैसे से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी अच्छा साबित होता है। लेकिन अगर आप इसे अपने राइट हैंड में पहनते हैं, तो यह आपके कान्फीडेंस के लिए और आपके एक्शन के लिए बहुत अच्छा वर्क करता है। आप इसको हमेशा पहन कर रख सकते हैं। रात को सोते टाइम इसे उतार के रख सकते हैं, और सुबह नहाने के बाद इसको पूरे दिन के लिए पहन के रख सकते हैं। 

इसको पहनने का सबसे शुभ दिन शुक्रवार या फिर बृहस्पतिवार होता है, जो कि प्रोस्पेरिटी और आपकी ग्रोथ से जुड़े दिन माने जाते हैं। पहनने से पहले आप इसको हाथ में रखकर उस वजह के बारे में सोच सकते हैं, जिसके लिए आप यह ब्रेसलेट पहन रहे हैं।

धनयोग ब्रेसलेट कौन पहन सकता है 

इस ब्रेसलेट को कोई भी ऐसा व्यक्ति जो बिजनेस कर रहा है, एंटरप्रेन्योर है, जॉब प्रोफेशनल है या फ्रीलांसर है, वह अपने काम में ग्रोथ लाने के लिए इसको पहन सकता है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला अगर अपने जीवन में फाइनेंशियल ग्रोथ लाना चाहते हैं, तो इसको धारण कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी ऐज, जेंडर या बिलीफ की रिस्ट्रिक्शन नहीं है।

धन योग ब्रेसलेट या फिर एक सिंगल स्टोन 

जैसे कि हम जानते हैं की धनयोग ब्रेसलेट में कई स्टोन का कंबीनेशन होता है, तो कुछ लोग कहते हैं, कि हम इनमें से एक स्टोन पहनें तो ज्यादा फायदा होगा या धनयोग पहनें तब ज्यादा फायदा होगा। तो धन योग पहनना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें बहुत सारे स्टोन हैं, जो की अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल होते हैं। वहीं अगर आप एक स्टोन पहनेंगे तो वह सिर्फ एक ही काम पर आधारित रहेगा। 

धनयोग ब्रेसलेट को कैसे एनर्जिज करें 

आप कोई भी क्रिस्टल पहनते हैं, तो उसकी एक प्रक्रिया होती है। क्रिस्टल को एर्नजाइज करने के लिए आप सेलेनाईट प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस पर आप इसको रोज रात को उतार के रख सकते हैं, और सुबह यह आटोमेटिक रिचार्ज हो जाता है। इसके अलावा आप इसको मूनलाइट में पूरी रात के लिए रख सकते हैं। लेकिन इसे फुल मून में रखना है, जो की पूर्णिमा की रात को होती है। तो पूर्णिमा की रात को आप इसे पूरी रात के लिए चंद्रमा की रोशनी में रखकर छोड़ दीजिए और सुबह इसको पहन लीजिए यह खुद ब खुद रिचार्ज हो जाएगा। 

कहां से खरीदें Dhanyog Bracelet 

अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे धनयोग ब्रेसलेट के लिंक मिल जाएंगे। बहुत सारी वेबसाइट मिल जाऐंगी। लेकिन सभी के ब्रेसलेट ओरिजिनल नहीं हैं। कुछ लोग आर्टिफिशियल स्टोन के भी ब्रेसलेट बनाकर बेच रहे हैं। जो कि सस्ते ब्रेसलेट आपको दे देते हैं। आपको धनयोग ब्रासलेट के साथ एक ऑथेंटिक सर्टिफिकेट भी चाहिए होता है, जो की सर्टिफाइड करता है, कि यह क्रिस्टल प्रॉपर ओरिजिनल क्रिस्टल से बने हुए हैं। 

आप हमारे वेबसाइट से भी धनयोग ब्रेसलेट को खरीद सकते हैं। जो की एक रीजनेबल रेट पर अवेलेबल है। हमारी वेबसाइट पर धनयोग ब्रेसलेट की कीमत 649 रुपए है। अगर आप पहली बार हमारी वेबसाइट से कुछ खरीद रहे हैं, तो आपको 10% का डिस्काउंट भी मिलता है। धनयोग ब्रेसलेट के अलावा भी हमारी वेबसाइट पर बहुत सारे ब्रेसलेट, रुद्राक्ष और जेमस्टोन अवेलेबल है। अगर आपको उनमें से कुछ चाहिए तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं। हमें आपकी हेल्प करने में खुशी होगी।

अगर आप अपनी कुंडली दिखाना चाहते हैं, तो आप हमारी 15 मिनट की कॉल कंसल्टेशन भी बुक कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹201 है। इसके लिए आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। +918954915972

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *