Pyrite Bracelet को पहनने के फायदे

वेल्थ और प्रोटेक्शन के नाम से प्रचलित pyrite स्टोन एक पावरफुल क्रिस्टल है, क्योंकि यह ब्रेसलेट और कई रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इससे प्रोस्पेरिटी, कॉन्फिडेंस और पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट किया जाता है। दिखने में यह गोल्डन मैटेलिक शाइनिंग क्रिस्टल होता है। पायरेट को पहनने से फाइनेंशियल ग्रोथ, सक्सेस और एनर्जेटिक प्रोटेक्शन मिलती है। 

Pyrite क्या है 

यह एक नेचुरल मिनिरल कंपोजिशन है, जिसमें आयरन और सल्फर पाया जाता है। यह शब्द ग्रीक शब्द Pyr से आया है जिसका मतलब होता है फायर यानी कि आग। गोल्ड की तरह दिखने की वजह से Pyrite को मूर्ख का सोना भी कहा जाता है। यह काफी पावरफुल क्रिस्टल है, जो की हीलिंग क्रिस्टल की तरह यूज होता है। जिससे वेल्थ, स्ट्रैंथ, स्टेबिलिटी और प्रोटेक्शन मिलती है। 

Pyrite पहनने का धार्मिक महत्व 

यह हमारी बॉडी के सोलर प्लेक्सस चक्र से संबंधित होता है, जो कि हमारे बिलपावर, कॉन्फिडेंस और पर्सनल स्ट्रैंथ को ग्रो करता है। इसी वजह से अगर आप pyrite पहनते हैं, तो आप अपनी लाइफ में एबंडेंस और प्रोस्पेरिटी को अट्रैक्ट करते हैं। यह आपको नेगेटिव एनर्जी से बचाता है और आपके फॉकस को और बिलपावर को बढ़ाता है। इन्हीं क्वालिटीज की वजह से pyrite को धन योग ब्रेसलेट में भी इस्तेमाल किया जाता है। 

pyrite ब्रेसलेट को पहनने के फायदे

Pyrite को मनी मैग्नेट स्टोन की तरह देखा जाता है। ऐसा माना जाता है, कि इसको पहनने से फाइनेंशियल अपॉर्चुनिटी, बिजनेस ग्रोथ और इनकम का फ्लो बढ़ता है। pyrite आपको नेगेटिव एनर्जी से एक शील्ड की तरह बचाता है। अगर आप इसको पहनते हैं, तो आपको जल्दी नजर नहीं लगती है। इसे पहनने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस और बिल पावर भी बढ़ती है। क्योंकि यह सोलर प्लेक्सस चक्र से संबंधित होता है, जो कि हमारे बॉडी में सेल्फ कॉन्फिडेंस, करेज और डिसीजन मेकिंग को कंट्रोल करता है। Pyrite आपके फॉकस को एनहांस करता है और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है। 

अगर आप एक एंटरप्रेन्योर हैं, स्टूडेंट हैं या फिर एक जॉब प्रोफेशनल है, तो आपको pyrite को जरूर पहनना चाहिए। ताकि आप अपने काम पर अच्छे से फोकस कर पाएं। यह बिजनेस सक्सेस और करियर ग्रोथ में भी काफी हेल्प करता है। इसे पहनने के बाद आप में डिसिप्लिन आता है, लीडरशिप क्वालिटी बढ़ती है और आप अपने करियर में ग्रोथ पा सकते हैं। 

एस्ट्रोलॉजी के अनुसार pyrite ब्रेसलेट की महत्व 

एस्ट्रोलॉजी में Pyrite को सूर्य और मंगल की एनर्जी से जोड़ा जाता है, जो की कुंडली में पावर और अथॉरिटी को सिंबोलाइज करते हैं। इसलिए pyrite को वेल्थ रेमेडी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सारे ज्योतिषी आपको फाइनेंशियल इंस्टेबिलिटी और करियर में ग्रोथ पाने के लिए pyrite पहनने को सजेस्ट करते हैं। 

Pyrite ब्रेसलेट को कैसे धारण करें 

इस को आप ब्रेसलेट या रिंग में धारण कर सकते हैं। अगर आप ब्रेसलेट पहन रहे हैं, तो आप इसे लेफ्ट हाथ में पहन सकते हैं। जिससे कि आप वेल्थ और पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट कर सकते हैं। अगर आप इसे राइट हैंड में पहनते हैं, तो यह कॉन्फिडेंस और पावर को इंक्रीज करता है। इसको पहनने का सही दिन थर्सडे (बृह्स्तप्तिवार) और संडे (रविवार) होता है। ब्रेसलेट को पहनने से पहले आप ब्रेसलेट को हाथ में रखकर अपने इंटेंशन के बारे में एक बार सोच सकते हैं, कि किस पर्पज से आप इस ब्रेसलेट को धारण कर रहे हैं। 

Pyrite ब्रेसलेट क्यों पहनना चाहिए 

अगर आप एक बिजनेस ऑनर हैं, या एन्टरप्रिनियोर हैं, तो आपको pyrite Bracelet जरूर पहनना चाहिए। यह आपके बिजनेस में ग्रोथ लाता है, अगर आप एक जॉब प्रोफेशनल हैं, तो इसे पहनने से आपके करियर में आपको सक्सेस मिलेगी। अगर आप इसे धारण करते हैं, तो आप फाइनेंशियल स्ट्रेस से दूर रहते हैं और जीवन में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आती है। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है, जो की कॉन्फिडेंस लाना चाहता है, मोटिवेशन लाना चाहता है, वह व्यक्ति भी इस ब्रेसलेट को धारण कर सकता है। 

क्या महिलाएं pyrite ब्रेसलेट को पहन सकती हैं

जी हां कोई भी जेंडर, कोई भी ऐज का व्यक्ति pyrite ब्रेसलेट को धारण कर सकता है। चाहें वह महिला हो या पुरुष कोई भी रिस्ट्रिक्शन नहीं है। अगर आप एक महिला हैं, तब भी आप इसको धारण कर सकती हैं और अपने जीवन में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी ला सकती हैं। 

Pyrite ब्रेसलेट को कैसे रिचार्ज करें 

कोई भी क्रिस्टल अगर आप पहनते हैं, तो उसको आपको समय-समय पर रिचार्ज करना पड़ता है। उसको रिचार्ज करने की एक प्रक्रिया होती है, जो कि आपको फॉलो करनी पड़ती है। आप जो भी क्रिस्टल पहन रहे हैं, उसको टाइम टू टाइम ड्राई कपड़े से अच्छे से साफ करते रहें। pyrite ब्रेसलेट को कभी भी पानी से साफ ना करें, क्योंकि इसमें आयरन पाया जाता है, इससे इसकी साइन जा सकती है। Pyrite ब्रेसलेट को रिचार्ज करने के लिए आप इसे मूनलाइट या sunlight में रख सकते हैं, जिससे कि इसके क्रिस्टल में दोबारा से एनर्जी आ जाती है। इसके अलावा आप इसे सेलेनाइट की प्लेट पर रखकर भी चार्ज कर सकते हैं। 

कहां से खरीदें pyrite ब्रेसलेट 

pyrite ब्रेसलेट खरीदने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं, आपको बहुत सारी वेबसाइट दिख जाएंगी। लेकिन उनमें से कौन सी वेबसाइट का pyrite ब्रेसलेट असली है, किसका नकली यह सोचना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि बहुत सारी कंपनियां पॉलिश्ड ब्रेसलेट भी सेल करती हैं। तो कौन सी ऐसी कंपनी है, जो ब्रेसलेट के साथ आपको सर्टिफिकेशन दे रही है, यह आपको देखना चाहिए। 

वहीं आप हमारी वेबसाइट से भी pyrite ब्रेसलेट खरीद सकते हैं, जो की ₹999 की डिसेंट कीमत पर आपको मिल जाता है। अगर आप पहली बार हमारी वेबसाइट से कुछ भी खरीद रहे हैं, तो आपको 10% का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलता है। अगर आपको pyrite ब्रेसलेट खरीदना है, तो नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके खरीद सकते हैं या फिर आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 8954915972 पर कनेक्ट कर सकते हैं। 

आपके लिए कौन सा ब्रेसलेट सही रहेगा या कौन सा रुद्राक्ष पहन सकते हैं, आपकी कुंडली के अनुसार। इसका परामर्श लेने के लिए आप हमारी 15 मिनट कॉल कंसल्टेशन ले सकते हैं। जिसका चार्ज 199 रुपये है। यह कंसल्टेशन लेने के लिए आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर +918954915972 पर मैसेज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *