रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए

हिंदू शास्त्रों के अनुसार रुद्राक्ष एक बहुत ही पवित्र मानका है, जिसे पहन के आप में एक अलग तरह की ऊर्जा आ जाती है। रुद्राक्ष आपको बुरी नजर से बचाता है, और आपके जीवन में आपको सफल होने में मदद करता है। रुद्राक्ष कैसे आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, यह तो हम पहले भी बात कर चुके हैं, लेकिन रुद्राक्ष के बारे में एक और प्रश्न है, जो लोगों के मन में है आज हम उसके बारे में चर्चा करेंगे।

रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए

बहुत सारे लोगों के मन में ऐसे प्रश्न आते हैं, की रुद्राक्ष वह लोग नहीं पहन सकते जो नॉनवेज खाते हैं या वह लोग जो शराब पीते हैं या और कोई गलत कार्य करते हैं। कहीं ना कहीं यह बातें भी सच हैं, कि रुद्राक्ष पहनने वाले को यह सारी चीजें नहीं करनी चाहिए। लेकिन इसमें बहुत सारे फैक्ट झूठ भी हैं। जो सिर्फ इसलिए फैलाए गए हैं, ताकि आप रुद्राक्ष को पहनने के बाद उसको गलत तरीके से इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह बहुत ही पवित्र मनका होता है। जिसको पहनने के बाद आप में सात्विक ऊर्जा आती है, और आप अगर इसे पहनकर कोई गलत कार्य करेंगे तो उससे लोगों पर भी बुरा असर पड़ेगा।

रुद्राक्ष पहनकर नॉनवेज नहीं खाना चाहिए

सबसे पहला प्रश्न यही आता है कि नॉनवेज खा सकते हैं या नहीं खा सकते हैं। तो ऐसा नहीं है, कि आप रुद्राक्ष पहन कर नॉनवेज नहीं खा सकते हैं। लेकिन कहीं ना कहीं यह रुद्राक्ष का अपमान होगा, अगर आप उसे पहनकर नॉनवेज खाएंगे। इसलिए इसका एक और रास्ता है। आप जब भी नॉनवेज खाएं उस टाइम रुद्राक्ष को उतार दें, और अगले दिन नहा धोकर फिर से उस रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। इससे आप रुद्राक्ष का अपमान करने से भी बच जाएंगे और आपका जो भोजन है वह भी आप ग्रहण कर पाएंगे। इसे गलत नहीं माना जाएगा।

रुद्राक्ष को पहनकर शराब पीनी चाहिए या नहीं

ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि आप रुद्राक्ष को पहनकर शराब नहीं पी सकते लेकिन आप खुद सोचिए कि आप शराब को अगर रुद्राक्ष पहनकर पियेंगे तो रुद्राक्ष में जो लोगों की आस्था है वह कहीं ना कहीं खत्म हो जाएगी। क्योंकि रुद्राक्ष पहनकर अपने आप ही बहुत सारे लोगों के मन में यह इच्छाएं खत्म होने लगती हैं। शराब पीने की इच्छा भी उन्हीं में से एक है। लेकिन रुद्राक्ष आपको पूरी तरह से शराब पीने से नहीं रोक सकता है। यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप रुद्राक्ष पहनकर उसे न पियें। लेकिन अगर आप कभी-कभी शराब पीते हैं, और रुद्राक्ष पहनना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं है कि आपको शराब छोड़ने की जरुरत पडेंगी। आप जब भी शराब पिएं रुद्राक्ष को उतार दें, और उसके अगले दिन नहा धोकर के रुद्राक्ष को धारण करें। अगर ऐसा हो सकता है कि आप शराब बंद कर दें तो आपके लिए ही बेहतर होगा।

रुद्राक्ष पहनकर किसी के अंतिम संस्कार में ना जाएं

ऐसा जरूर कहा जाता है कि आपको रुद्राक्ष पहनकर किसी के अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहिए। इसके पीछे उद्देश्य क्या है, यह तो मैं अभी आपको नहीं बता सकता। लेकिन एक साधारण सी अवधारणा यह है, कि जब आप किसी के अंतिम संस्कार में जाते हैं, वहां बहुत तरह की बुरी उर्जाऐं आपके आसपास घूम रही होती हैं। जिससे कि उस रुद्राक्ष के टूटने की आशंका बढ़ जाती है। क्योंकि इतनी ज्यादा नेगेटिव एनर्जी को वह नहीं संभाल सकता। जब तक कि आपने बहुत पावरफुल रुद्राक्ष की माला न पहनी हो। उस एनर्जी को रोकने के लिए और रुद्राक्ष को और खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप ऐसी जगह रुद्राक्ष पहनने से बचें।

किसी बच्चे के जन्म पर भी रुद्राक्ष पहन कर ना जाए

जब किसी के यहां किसी बच्चे का जन्म होता है, तो वहां पर 11 या 21 दिन के लिए पूजा करने पर रोक लगा दी जाती है। क्योंकि उस समय को नेगेटिव ऊर्जाओं से भरा माना जाता है। इसलिए ऐसे समय पर रुद्राक्ष को भी धारण नहीं करना चाहिए। अगर आप किसी और के घर जा रहे हैं, तब तो आपको बिल्कुल भी रुद्राक्ष को पहनकर नहीं जाना चाहिए।

रुद्राक्ष की रोज पूजा करनी चाहिए

ऐसा भी कहा जाता है कि आपको रुद्राक्ष की पूजा प्रतिदिन करनी चाहिए इसके लिए आप रुद्राक्ष से जुड़े मंत्र का या फिर ओम नमः शिवाय का 108 बार प्रतिदिन जाप करके रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। इससे आपके रुद्राक्ष में ऊर्जा बनी रहती है, और आपका रुद्राक्ष आपको बुरी नजरों से बचाए रखता है।

हफ्ते में एक बार रुद्राक्ष को साफ करना चाहिए

बहुत सारे लोगों को मैंने देखा है रुद्राक्ष को पहने हुए सालों बिता देते हैं, और एक भी बार उस रुद्राक्ष की सफाई नहीं करते हैं। यह बहुत ही गलत तरीका है, रुद्राक्ष धारण करने का। आपको समय-समय पर रुद्राक्ष की सफाई करनी चाहिए। इसके लिए आप गंगाजल से रुद्राक्ष को धुल सकते हैं, या सादा पानी से भी रुद्राक्ष को धुल सकते हैं। उसके बाद उसको दोबारा से दूध में डालकर के कुछ समय के लिए छोड़ दें और उसको फिर से गंगाजल या साफ पानी से धोएं। जिससे कि आपके रुद्राक्ष में चमक बनी रहती है और आपका रुद्राक्ष पूरी तरह से ऊर्जाबान रहता है।

नेचुरल नेपाली रुद्राक्ष खरीदने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें। BEST10 कूपन कोड का इस्तेमाल करने पर आपको 10% का डिसकाउंट भी मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *