
टोपाज एक उपरत्न है, जो की पुखराज, नीलम और सफेद पुखराज के ऐवज में पहना जाता है। जो लोग पुखराज, नीलम और सफेद पुखराज नहीं खरीद पाते हैं, वह लोग टोपाज को पहन सकते हैं। जो की नवरत्नों से सस्ता होता है। मार्केट में ज्यादातर पीले टोपाज की बात होती है, जो कि पुखराज के बदले पहना जाता है।
जो लोग पुखराज नहीं खरीद पाते हैं, वे लोग पीला टोपाज पहन सकते हैं, जो कि पुखराज का उपरत्न कहलाता है। टोपाज को पहनने से होने वाले फायदे इस बात पर निर्भर करते हैं, कि आप उसे किस रत्न के बदले पहन रहे हैं। अगर आप पीला टोपाज पहन रहे हैं, तो आपको इससे वही फायदा होगा जो, पुखराज पहनने से आपको होने वाला है।
लेकिन क्योंकि टोपाज अलग केमिकल कंपाउंड से बना होता है और बहुत ज्यादा मात्रा में मार्केट में उपलब्ध है, तो यह पुखराज जितना रिजल्ट आपको नहीं देता है। यह उसका अल्टरनेटिव है, तो आपको अल्टरनेटिव जैसा ही रिजल्ट देखने को मिलता है।
जैसा कि हमने समझा कि पुखराज के बदले हम पीला टोपाज पहनते हैं, तो जो फायदा हमें पुखराज पहनने से मिलने वाला है, जो कि हमारे कुंडली के अनुसार होता है। हमारी कुंडली में जुपिटर यानी कि गुरु ग्रह किस दशा में हैं, किस हाउस में हैं और किस स्थिति में है, इस पर निर्भर होता है, कि पुखराज पहनने से हमें क्या रिजल्ट मिलेंगे।
और वही रिजल्ट हमें पीले टोपाज को पहनने से मिलेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपका गुरु आपकी कुंडली में बहुत अच्छा बैठा है, तो पुखराज पहनने से आपको प्रोस्पेरिटी, फाइनेंशियल ग्रोथ और अच्छी हेल्थ मिल सकती है। तो अगर आप पुखराज के बदले पीला टोपाज पहनते हैं, तब भी आपको यही सब मिल सकता है।
लेकिन यह बिल्कुल पुखराज जैसे रिजल्ट नहीं देगा क्योंकि पुखराज नवरत्न में आता है, जो की जुपिटर के लिए पहना जाने वाला सबसे पहला रत्न है। बाकी सब इसके उपरत्न कहलाते हैं, जो कि उनके लिए हैं, जो लोग पुखराज को नहीं खरीद पाते हैं, क्योंकि पुखराज बहुत महंगा आता है।
जी नहीं पुखराज और टोपाज में बहुत अंतर है। पुखराज कॉरंडम फैमिली का एक जेमस्टोन है, जो की कुछ अलग केमिकल कंपाउंड से बना हुआ है। वहीं अगर हम टोपाज की बात करें, तो यह सिलीकेट फैमिली का सदस्य है, जो कि मुलायम होता है और बहुत जल्दी अवेलेबल हो जाता है। यह पुखराज से सस्ता भी आता है, क्योंकि यह बहुत मात्रा में उपलब्ध है। इसीलिए इसे हम पुखराज का उपरत्न कहते हैं
महंगा और सस्ता आपकी फाइनेंसियल कंडीशन पर निर्भर करता है। कुछ लोगों के लिए पुखराज भी सस्ता होता है। क्योंकि इसकी शुरुआत 10000-12000 से हो जाती है। वहीं अगर हम टोपाज की बात करें, तो यह आपको चार-पांच हजार रुपए की कीमत में देखने को मिल जाता है। तो यह डिपेंड करता है, आपकी फाइनेंसियल कंडीशन पर की यह आपके लिए सस्ता है या महंगा है। लेकिन अगर हम पुखराज से इसको कंपेयर करें, तो जरूर यह आपको सस्ता लगेगा। क्योंकि इसकी उपलब्धता पुखराज से ज्यादा है।
अगर आपकी कुंडली में जुपिटर यानी कि गुरु की स्थिति अच्छी नहीं है, वह आपको बहुत ही ज्यादा खराब रिजल्ट दे रहा है, या आपकी हेल्थ को खराब करने के लिए उत्तरदाई है। तो आपको टोपाज नहीं पहनना चाहिए। इसे पहनने से आप गुरु की पावर को बढ़ाएंगे, जिससे कि उसके खराब रिजल्ट और ज्यादा बढ़ जाएंगे। और आपकी लाइफ में और समस्याएं आने लगेगी। कोई भी रत्न पहनने से पहले आपको एक बार अपनी कुंडली ज्योतिषी को दिखानी चाहिए। ताकि वह बता सकें कि जिस ग्रह का आप रत्न पहनने वाले हैं, वह किस स्थिति में बैठा है, और उसको एक्टिव करने से आपकी लाइफ में अच्छा होगा या बुरा।
रत्न का संबंध राशि से नहीं होता है। कुछ लोग बोलते हैं की धनु राशि, मीन राशि, सिंह और मेष राशि वाले लोग टोपाज पहन सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आप सिर्फ राशि देखकर के रत्न नहीं पहन सकते। क्योंकि जरूरी नहीं जो आपकी राशि है, उससे जुड़ा प्लेनेट आपकी कुंडली में अच्छा बैठा हो। हो सकता है वही प्लेनेट आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे रहा हो, तो अगर आप राशि के अकॉर्डिंग रत्न को धारण करेंगे, तो आपके जीवन में समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। इसलिए आपको ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए।
टोपाज का सस्ता होने के पीछे का कारण है उसकी उपलब्धता, जो चीज जितनी ज्यादा तादात में उपलब्ध होती है, उसकी कीमत उतने ही कम हो जाती है। अगर आप पुखराज की बात करें, तो यह बहुत ही कम देखने को मिलता है। इसलिए इसकी कीमतें ज्यादा होती हैं। ऐसे ही टोपाज बहुत ज्यादा मात्रा में उपलब्ध है। इसलिए इसकी कीमत पुखराज की अपेक्षा बहुत कम है। फिर भी एक अच्छी क्वालिटी का टोपाज आपको महंगा लग सकता है।
टोपाज को आप सीधे हाथ की तर्जनी यानी की पहली उंगली में अंगूठी के रूप में पहन सकते हैं। जो लोग उल्टे हाथ से सारा काम करते हैं, उन्हें इस रत्न को उल्टे हाथ की पहली यानी की तर्जनी उंगली में पहनना चाहिए। तर्जनी उंगली जुपिटर यानी कि गुरु को समर्पित होती है।